मसूरी माल रोड पर 24 फ्रेम्स मीडिया के द्वारा वेब सीरीज नज़दीकियां की शूटिंग की जा रही है जिसको लेकर शूटिंग युनिट द्वारा माल रोड को शूट के दौरान पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। वही शूटिंग यूनिट के लोगो द्वारा स्थानीय लोगो से अभ्रदता करने को लेकर शूटिंग यूनिट के लोगो और स्थानीय लोगो के बीच तीखी नौक झौक भी हूई। लोगों का कहना है कि माल रोड एक व्यस्तम रोड है जहां पर लगातार पैदल और वहानों की आवाजाही लगातार रहती है । ऐसे में शाम 4 बजे तक माल रोड पर शूटिंग की अनुमति दी जाना उचित नहीं है उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोगों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं कई लोगों का फिल्म शूटिंग यूनिट के लोगों से भी झड़प हुई।
लोगों ने कहा कि फिल्म शूटिंग करने के लिए आ रहे हैं लोगों को सभ्य व्यवहार भी रखना चाहिए उनके द्वारा लोगो से अभद्र भाषाओं और बदसलूकी की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बेशक मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग की अनुमति दें परंतु शूटिंग की अनुमति देते समय स्थान और वहां की व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा जाये। जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि शूटिंग की अनुमति देते हुए यह भी जरूर लिखा जाए कि वह किसी प्रकार की अभद्रता और असभ्य भाषा का प्रयोग ना करें। नगर पालिका के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार द्वारा माल रोड में अव्यवस्थाओं को देखते हुए खुद मौके पर पहुंचे और शाम 4 बजे के बाद शूटिंग की अनुमति ना होने पर शूटिंग को तत्काल रुकवा दिया गया ।उन्होंने कहा कि शूटिंग यूनिट को अनुमति थी ऐसे में शूटिंग यूनिट द्वारा सांय 4 बजे के बाद भी शूटिंग की जा रही थी जिस को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया उन्होंने शूटिंग यूनिट के अधिकारियों को कहा कि जो अनुमति उनको मिली है उसी के अनुसार व मसूरी के क्षेत्र में शूटिंग करें जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो। विनोद कुमार ने कहा कि अगर शूटिंग के दौरान लोगो को दिक्कते होती है तो मालरोड मे शूटिंग की अनुमति को रद्द भी किया जा सकता है।