उत्तराखंड में 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश दौरा है जहां पर वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मसूरी के भाजपा के चुनाव कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई और सभी से ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश के दौरे को लेकर काफी उत्साह है। मसूरी से भी सैकड़ो कार्यकर्ता 11 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक विजय करने जा रही है और इस बार देश में 400 पार के नारे को लेते हुए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल 400 से अधिक सीटें जीतेगेे और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मसूरी दौरा प्रस्तावित है 15 अप्रैल को जेपी नड्डा करीब 4 बजे शाम को गांधी चौक पहुंचेगेे वहां पर वह विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल,पूर्व मनोनीत सभासद मदन मोहन शर्मा,महामंत्री कुशाल राणा,सतीश ढौंडियाल, जसोदा शर्मा,पुष्प पडियार,विजय रमोला,अमित भट्ट,मुकेश धनाई,कमला थपलियाल,अनीता धनाई, सीता पंवार, पुष्पा पुंडीर,गुड्डी देवी,राजेश्वरी नेगी,राधा आनंद,रीता खुल्लर,मंजू चौहान, आर्यन देव उनियाल,अनिल सिंह अन्नू, आदित्य पड़ियार, सुमित भंडारी,मोहन शाही,उमेद चंद कुमाई, सौरभ सिंह,सुदीप भंडारी, सुरीन शाही, आदि उपस्थित रहे ।