
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ स्वपनामिता वैदेस्वरन (वैज्ञानिक, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी) ने किया।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने पौधा भेंट कर उनको सम्मानित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 4 से 9 के छा़त्रों ने पर्यावरण, भौतिकी, जीव विज्ञान व रसायन विज्ञान से संबंधित कई मॉडल प्रदर्शित किए। इसमें ओज़ोन लेयर डिप्लेशन, बायोलोजिकल मैग्नीफिकेशन, प्रॉपर्टीस्् ऑफ लाइट, इंटरडिपेंडेंस ऑफ प्लांटस्् एंड ऐनिमलस्् व डिफरेंट केमिकल रिएक्शन यूजड्् इन डेली लाइफ को प्रदर्शित किया।मुख्य अतिथि छात्रों से मिलकर व उनके प्रोजेक्ट देखकर काफी उत्साहित नज़र आईं।

छात्रों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ अपनी-अपनी परियोजना की व्याख्या की। मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन छात्रों को भविष्य के लिए नई दिशाएँ प्रदान करता है। साथ ही उन्हें इससे समस्याओं को सुलझाने व समय प्रबंधन करने में भी सहायता मिलती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज (सुपीरियर) एवं ब्रदर इसीडोर टिर्की (स्पोर्ट्स सेक्रेटरी) सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।