मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है जिसको लेकर मसूरी प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है मसूरी एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी द्वारा मसूरी में मसूरी पर्यटन सीजन से संबंधित विभाग गढ़वाल जल संस्थान जल निगम मसूरी नगर पालिका लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ मसूरी नगर पालिका की सभागार में बैठक की गई और उनको सभी हो रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए ।उन्होंने अधिकारियों को कहा की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटन सीजन से संबंधित सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए जिससे कि देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ।उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे पड़े मलवे और क्षतिग्रस्त पैराफिट के तत्काल निर्माण करने की निर्देश दिए गए। एसडीएम मसूरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मसूरी में सभी विभागों के अधीन आने वाली सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए वहीं सड़क पर किसी प्रकार का मलवा या निर्माण सामग्री ना हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को मसूरी में लगातार सीवरेज लीकेज की समस्याओं को भी दूर करने के निर्देश दिए ।उन्होंने गढ़वाल जनसंस्थान के अधिकारियों को मसूरी में पेयजल की किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर सभी लाइनों में सही समय पर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मसूरी माल रोड गांधी चौक के पास 10 मीटर के हिस्से में हो रहे निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहां की अगले 15 दिनों में निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गढ़वाल जल निगम द्वारा मसूरी कैमल बैक रोड में सीवरेज लाइन को डालने का काम किया जा रहा है परंतु हार्ड रॉक आने के कारण तय समय पर काम पूरा नहीं हो पाया है जिस वजह से पर्यटन सीजन को देखते हुए फिलहाल काम को रोक दिया गया है वहीं जल निगम के अधिकारियों को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं ।एसडीएम मसूरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा जीरो पॉइंट से गांधी चौक तक करीब 2.4 किलोमीटर में टाइल लगाने का काम किया जा रहा है परंतु वाहनों की अत्यधिक आवाज आई होने के कारण टाइल लगाने के काम तेजी से नहीं हो पा रहा है उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को रात में भी टाइल लगाने के काम के निर्देश दिए ।
सुनील सोनकर
संपादक