एसडीएन सामाजिक संस्था द्वारा बच्चों को गुडटच व बैड टच के नो, गो टेल इस प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय किताब घर के बच्चों को पॉक्सो एक्ट-2012 के बारे में बताया गया, ताकि बच्चों को अपराधियों से बचाया जा सके। बच्चों को समझाया गया कि यह अधिनियम किस तरह से उनकी मदद करता है। बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया गया। ये प्रोग्राम सामाजिक संस्था एसडीएन के सहयोग से स् प्राथमिक विद्यालय किताब घर में कराया। इसके साथ-साथ बच्चों को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया कि वे किस तरह से इन नंबरों 100, 102 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने एसडीएन संस्था द्वारा कि जा रहे सामाजिक कार्यो की सहाराना की। उन्होने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों को दी गई जानकारी से उनको लाभ मिलेगा। इस मौके पर संस्था के द्वारा बच्चों को किताबे कॉपी पेंसिल आदि समान वितरित किया गया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी काला, डा0 सान्या ढींगरा, नेहा पडियार, नीलम चौहान, नमिता कुमाई आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक