मसूरी के टाउन हाल में द्वितीय यूनाइटेड वॉरियर कप 2023 ऑल इण्डिया कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा रिबन काट कर एवम क्रिक्रेट एसोसिएशन फॉर फिजिकल चौलेंज के अध्यक्ष रूप चंद गुरुजी द्वारा खिलाडियों का परिचय लेके शुरू किया गया ।इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 14 राज्यो ( उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान,मध्यप्रदेश,बिहार,हिमा चल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल,आंध्रप्रदेश,तेलंगाना, महाराष्ट्र) के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसने सभी मौजूद श्रौताओं के मन को मोह लिया।
भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पटवाल ने कहा कि मसूरी में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं उनके अभिभावक भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चों के भविष्य के निर्माण में अभिभावक और शिक्षकों का मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि आज का युवा लगातार नशे और मोबाइल की ओर आकर्षित होता जा रहा है ऐसे में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता से खिलाडियों का मानसिक और शारीरिक रूप से भी विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र की मोदी सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है वहीं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधायें दिये जाने को लेकर खेल के बजट भी बढ़ाया गया है जिसका सीधा फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मसूरी मसूरी में भीलाडू स्टेडियम का निर्माण काफी समय से लंबित पड़ा हुआ है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि े वन विभाग और खेल विभाग की तकनीकी दिक्कतें का दूर किया जाये जिससे की स्टेडियम का निर्माण को शुरू किया जा सके।प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक – जय बिष्ट, यादवी, सिद्धि बिष्ट, हंशु शर्मा, मनकीरत कुमार, दीक्षित चौधरी,मेघा, ने जीता (रजत पदक – कल्पना, रितिशा, कनिष्का, आसमीन खान,अनामिका, वान्या ने जीते ( कांस्य पदक – पल्लवी, निति,प्रियंका, अग्रिमा कुमारी,हरगुन कौर,वर्णिका, पत्रातिका,अलीशा खान, अवन्या, देनीली, शीफा,ने जीता ।
कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक – नमी थपलियाल, ऋतिशा, जैसमीन खान, आफरीन खान, यादवि, कर्णिका भारद्वाज, अरसान खान, कृति चक्रवर्ती, सोहेल खान,फरमान खान , रिहान खान,वंशिका शर्मा, अयान खान,ऋतिक कुमार, शाहिद खान, ने जीता ( रजत पदक – कृति, सिद्धि, आफरीन खान, मान्या भारद्वाज,योगेश कुमार, अंशुल बोरा, जिशान खान, वैष्णवी सिंह ने जीता, ( कांस्य पदक – परी शर्मा, अनुष्का,सोना, विदुषी,अनुष्का शर्मा, सौम्या यादव, अंजली, अलीशा ने जीता।
प्रतियोगिता में मसूरी स्पोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रफीक अहमद,वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र पुंडीर, प्राध्यापक अनिल सिंह अन्नू, प्राध्यापक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भीष्म सिंह, ऑर्गनाइजिंग सचिव, सिहान सिराज अहमद, फेडरेशन अध्यक्ष पवन सिरोही, रेफरी कमीशन के चेयरमैन महताब आलम, फेडरेशन दिल्ली सचिव एस. एस. खान, ऑर्गेनाइजिंग कॉर्डिनेटर सिहान सौदागर सलीम खान, संगठन के सदस्य – नीरज शर्मा, हर्ष गौतम, सिद्धांत,वसीम राजा,मोनू,सचिन चौधरी,लोकेश, सपना,आरिफ, डॉली,अंशुल, लवली, रश्मि, मुरसलीन, रंजीत,अनिल, बंटी सिद्दीकी, ओम सैनी, आजाद खान आदि उपस्थिति रहे ।इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मसूरी स्पोर्ट एसोसिएशन का विशेष योगदान रहा ।