
मसूरी खेल एंव सांस्कृतिक समिति द्वारा नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से रन फॉर द नेशन क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीएम के निदेशक श्रीधर कट्टी ने खिलाडियों का परिचय लेकर क्रॉस क्रॉस कंट्री दौड़ षुभारम्भ किया। आईटीएम के निदेशक श्रीधर कट्टी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां युवाओं का उत्साह वर्धन होता है वही खेल के प्रति उनमें रुचि पैदा होती है उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहा है उसके लिए खेल बहुत आवश्यक है और आज स्वस्थ शरीर के लिए भी खेलों का महत्व बढ़ जाता है उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरीके के कार्यक्रमों से आजकल के युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी। मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सैमुअल चंद्र ने बताया कि यह ग्यारवीं रन फोर द नेशन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता है और हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है कि आज इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। इस प्रतियोगिता में रोटरी क्लब द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।

रन फॉर नेशन में अंडर 10 महिला वर्ग में महिला वर्ग में एलन स्कूल की आलिया प्रथम, सेंट क्लेयर स्कूल की आराध्या द्वितीय और सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। अंडर 10 पुरुष वर्ग में सेंट क्लेयर के अभिषेक ने प्रथम , सेंट लॉरेंस के अभिलेख दूसरा, सेंट क्लेयर स्कूल के अंश ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 12 पुरुष वर्ग में एलेन स्कूल के आरभ सिंह ने प्रथम, एलन स्कूल के आरभ सारण ने द्वितीय और शिशु विद्या मंदिर के अनिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 12 महिला वर्ग में निर्मला स्कूल की सोनिया ने प्रथम स्थान, यूपीएस लाइब्रेरी त्रटाशिका ने द्वितीय स्थान व निर्मला स्कूल की प्रियांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 14 पुरुष वर्ग में सेंट क्लेयर स्कूल के अरमान सिंह ने प्रथम स्थान, एलेन स्कूल के तन्मय ने दूसरा स्थान और एलेन स्कूल के अध्विक ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 14 महिला वर्ग में एलन स्कूल की सानवी नायक ने प्रथम स्थान, निर्मला स्कूल की प्रांजल राणा ने दूसरे स्थान और निर्मला स्कूल की शानू मेलवान ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 17 पुरुष वर्ग में एलन स्कूल के अरमान ने प्रथम स्थान, घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज पीयूष ने दूसरे स्थान और घनानंद इंटर कॉलेज के सिद्धार्थ ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 17 महिला वर्ग में निर्मला स्कूल की अनीशा ने प्रथम स्थान निर्मला स्कूल की ज्योति रमोला ने दूसरा स्थान और निर्मला स्कूल की प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 महिला वर्ग में एलन स्कूल की मान्य रावत ने पहला स्थान मसूरी गर्ल्स स्कूल की सपना ने दूसरा स्थान और सनातन धर्म इंटर कॉलेज की मोनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 पुरुष वर्ग में एलेन स्कूल के संचित ने पहले स्थान, विद्या मंदिर के मनीष ने दूसरा स्थान और निर्मला स्कूल के जनेद ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा सैमुअल चंद्र राजेश सक्सेना मधु टम्टा शिखा नेगी समीर रैना अरविंद सोनकर मनोरंजन त्रिपाठी परविंदर रावत अमित कैंतुरा, निखिल अग्रवाल कपिल उनियाल शैलेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।