सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के चौथे सत्र का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उत्तराखंड के वन संरक्षण विभाग के भूतपूर्व वन संरक्षक और वन बल के प्रमुख रह चुके जय राज द्वारा किया गया। अपने कार्यकाल के दौरान पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान अविस्मरणीय रहा है। इन्होंने हल्द्वानी में जन कल्याण के लिये एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी। सेवा-निवृृŸिा के पश्चात समाज की सेवा हेतु इन्होंने जन सेवा मंच की स्थापना भी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जय राज, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस्् सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की के कर-कमलों द््वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के चौथे सत्र छात्रों के लिए काफ़ी प्रेरणादायक रहा। मुख्य अतिथि जय राज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे पाने का जुनून भी होना चाहिए, क्योंकि आपके जीवन में अनेक ऐसे अवसर आएँगे जो आपकी लक्ष्य प्राप्ति में मील का पत्थर साबित होंगे। छात्रों को स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए उन्होंने सलाह दी कि अपना ध्यान सबसे पहले रखें क्योंकि जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी आप सबका ध्यान रखेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने पॉलिथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने करने की सलाह दी। वृक्षारोपण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए और कहा कि जितने भी बीज हम बोएँगे वे महत्वपूर्ण है, काटना नहीं। उनका कहना था कि जंगलों को अपना दोस्त बनाएँ। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र यज्ञेश अग्रवाल ने जय राज के छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।