पहाड़ों की रानी मसूरी में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमियों को भी दूर करने की कवायद शुरू कर दी गई है जिसको लेकर आज एडिशनल डायरेक्टर डा. मनोज उपरेती और एडिशनल सीएमओ डा. चंदन सिंह रावत रावत द्वारा मसूरी उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया वहीं अस्पताल में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था देख कर खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि सीएमएस डॉ यतेंद्र के द्वारा नगरपालिका के सहयोग से मसूरी चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है वहीं अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा कि मसूरी सिविल अस्पताल और सेंट मैरी अस्पताल के एकीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जल्द शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद मसूरी उप जिला चिकित्सालय कें बजट की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी। जिससे अस्पताल संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।


उन्होंने बताया कि कहा की पूर्व में कई डाक्टर बिना बताए छुट्टी गए थे इसको लेकर सीएमएस द्वारा अनुपस्थित डाक्टरों और स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया था वह बुधवार को निरीक्षण के दौरान सभी अस्पताल में तैनात डॉक्टर उपस्थित दिखे। उनके द्वारा सभी डॉक्टरों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जांच की गई है और सभी के द्वारा भारी संख्या में ओपीडी की जा रही है जिससे मरीजों को सीधा लाभ मिल रहा है वही अस्पताल में कुछ डॉक्टरों द्वारा आपरेंषन भी शुरू कर दिये गए है। उन्होंने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में तकनीकी उपकरणों की मरम्मत को लेकर सीएमसी के कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है और सीएमसी होने के बाद सभी तकनीकी दिक्कतें दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव और सरकार द्वारा मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है और आने वाले समय पर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में मसूरी और आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी वही जो कमियां पूर्व में देखी गई थी उसको भी दूर करने का काम लगातार किया जा रहा है।