जा रहा है जिसको लेकर मसूरी माल रोड में लोक निर्माण विभाग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा काम किया जा रहा है जो अपने आखरी चरण पर है। मसूरी माल रोड के सभी चौराहों पर काबल स्टोन लगाकर सुंदर बना दिया गया है वह माल रोड पर सौंदर्यीकरण के काम को फाइनल टच दिया जा रहा है माल रोड पर हो रहे कार्यों को लेकर लोगों को दिक्कत जरूर हो रही है परंतु प्रशासन का कहना है कि मुख्य चौहराहो पर काबल स्टोन लगाये जाने को लेकर कुछ समय के लिए मार्ग के कुछ हिस्सों को बंद करके काम किया जाता है जिससे कि लोगों को कम परेशानी हो।

मसूरी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा बताया गया कि 7 करोड़ की लागत से मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम किया गया है माल रोड को करीब 8 इंच निछे कर दिया गया है जिससे कि लोगों की दुकानों में पानी ना जाए व सडक किनारे नालिया के निर्माण भी कर दिया गया है सभी नालों को खोल दिये गए है वह मालरोड में सर्विस गैलरी का निर्माण कराया गया जिससे मालरोड को बार बार ना खोदा जाये। उन्होने कहा कि मालरोड के जयादातर हिस्से से सड़क के ऊपर लटकी हुई सभी तारों को हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि माल रोड को नया स्वरूप देने को लेकर प्रशासन और शासन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है वह मुख्य चौराहे को खुबसूरत बनाया जा रहा है व मालरोड के पुननिर्माण और सौदर्यकरण का काम अपने आखिरी चरण पर है व जल्द माल रोड अपने नए स्वरूप में नजर आने वाली है जिसको लेकर सभी लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।

मसूरी भाजपा नेता सतीश ढौंडियाल ने कहा कि राज्य सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर 7 करोड़ रुपये व मसूरी में पेयजल की समस्या को लेकर 144 करोड़ रुपए की मसूरी जमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मसूरी में पेयजल पहुंचाने का कार्य किया वह मसूरी माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किए जाने को लेकर माल रोड का पुनर्निर्माण का काम किया गया है उन्होंने कहा कि मालरोड में हुए निर्माण और सौदर्यकरण के काम को लेकर लोगों को परेशानी जरूर हुई है ।ं उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी की हर समस्या को लेकर तत्पर रहते हैं और यही कारण है कि मसूरी में 144 करो रुपए की पेयजल योजना के तहत पानी की भरपूर सप्लाई शुरू हो चुकी है और आगामी 40 साल तक मसूरी में पेयजल की दिक्कत नहीं होगी