मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम मसूरी के माध्यम सेे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भजकर मालरोड के पुननिर्माण के कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की है । मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी की अधिकांश रोड़ खस्ता हाल में हैं ख़ासकर मसूरी की माल रोड़ के पुन निर्माण का कार्य लंबे समय से चल रहा है। उन्होने कहा कि मुख्य सचिव जी की बैठक में लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड, पेयजल निगम, उत्तराखंड जल संस्थान, उत्तराखंड विद्युत विभाग आदि द्वारा ये आश्वस्त किया गया था की समस्त कार्य, पर्यटक सीजन के प्रारंभ होने से पहले 20 अप्रैल तक कर दिये जायेंगा परंतु बहुत ही अफसोस की बात है की माल रोड के अधिकांश कार्य अधूरे हैं। जिस कारण मसूरी के नागरिक, व्यापारी और पर्यटक परेशान है और मसूरी की छवि भी खराब हो रही है।


उन्होने मांग की हे कि किताबघर बाजार में मलबे के ढेर को तुरंत साफ़ कराया जाये, किताबघर बाजार में डंपर दुर्घटना के दौरान माल रोड का एक भाग ढह गया है जिसका कार्य 14 दिन से अधिक होने के बावजूद शुरू नहीं हुआ है,उसके निर्माण का कार्य ततकाल षुरू करवाया जाये, किताबघर बाजार में सड किनारे कॉबल स्टोन की सामाग्री कई हफ्तों से रखी गयी है जिससे लोगो को आवाजाही में खासी परेषानी हो रही है काबल स्टोन को मालरोड से हटाकरी अन्य जगह पर एकित्रत किया जाये जहा पर बाजार ना हो। पद्मिनी निवास होटल से हॉवर्ड होटल तक के जगह जगह मलबे के ढेर को तुरंत साफ़ करवाया जाये। उन्होने कहा कि अगर उनकी मांग को 11 मई 2023 तक पूरे नहीं होते है तो मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन 11 मई को दोपहर 1 बजे से किताबधर मसूरी में मसूरी की जनता के साथ सरकार और स्थानीय प्रषासन के साथ धरना-प्रदर्शन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी षासन प्रषासन की होगी। इस मौके पर महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, चांद खान मौजूद थे।