पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी के द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से मसूरी के हिंदी माध्यम के विद्यालयों और संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट वितरित किए गए। मसूरी के संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल के द्वारा मसूरी संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को ट्रैकसूट वितरित किए गए इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने संस्कृत में मंत्र उच्चारण कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्सीडेंट एंड रिसर्च सोसाइटी का आभार व्यक्त किया ।मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी हिंदी माध्यम के स्कूलों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी के द्वारा ट्रैकसूट वितरित किए जा रहे हैं मसूरी में गुरुवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज और संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को ट्रैकसूट दिए गए इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा ठंड को देखते हुए लोगों को कंबल वितरित किए गए वहीं कई स्कूलों में छात्रों को कोट भी दिए गए हैं । हाल में बुरास खंड राजकीय इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास बनाए जाने को लेकर सामान वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा लगातार मसूरी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बेहतर किए जाने को लेकर कई कार्य किया जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार पंडित दीनदयाल जी के मार्गों पर चलने का काम कर रही है और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का भी विकास हो इस नियत से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था की अध्यक्ष नेहा जोशी और संरक्षक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व अन्य सदस्य लगातार समाज के बीच जाकर लोगों की सेवा कर उनका विभिन्न माध्यमों से लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही, अनिल सिंह अन्नू आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक