नव वर्ष के जश्न को लेकर जहां व्यापारी लंबे समय से इंतजार करते हैं वही प्रशासन द्वारा यातायात रूट प्लान बनाया गया ळे जिससे मसूरी के र्प्यटन प्रभावित होने की उम्मीद है वही पर्यटकों भी खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है जिससे मसूरी के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि माल रोड में एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देष के बाद मसूरी में बोलार्ड सुबह 10 बजे से षाम 10 बजे तक खडे कर दिये गए है जिससे माल रोड में पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है वह एमरजेंसी सेवा को भी मालरोड से नही जाने दिया जा रहा है व गांधी चौक का देहरादून से आने वाले ट्रैफिक को भी वन वे कर गांधी चौक से वाहनों को हाथी पाव की ओर भेजा जा रहा है जिससे पर्यटकों को 8 किलोमीटर अधिक का सफर तय करना पड़ रहा । इस लेकर मसूरी होटल होटल एसोसिएशन व मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर और स्थानीय लोगो के द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से लिखित शिकायत का ट्रैफिक पुलिस द्वारा मसूरी में ट्रैफिक को लेकर बनोय गए एकषन प्लान बदलने के साथ मालरोड कपर लगे बोलार्ड को पूर्व की भामि षाम 5 बजे से खडेे करने का आग्रह किया।

मसूरी सीओ नीरज सेमवाल ने बताया कि नव वर्ष पर अधिक संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था की गई है साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रियायत दी गई है उन्होंने कहा कि माल रोड पर अधिक भीड़ ना हो इसके लिए बोलार्ड लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा नए साल की तैयारियों को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर के महामंत्री जगजीत कुकरेजा और मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव का कहना है कि प्रशासन द्वारा एकाएक ट्रैफिक प्लान बना दिया गया है जबकि पूर्व में बैठक कर सभी से राय मशवरा लिया जाता था लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा जो भी यातायात व्यवस्था बनाई गई है। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि मसूरी में कई होमस्टे और गेस्ट हाउस ऐसे हैं जिनकी आनलाइन बुकिंग नहीं करते हैं ऐसे में उनको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा वही माल रोड में बोलार्ड लगाने से आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।