उत्तराखंड में ट्रांसपोर्ट पर लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध को लेकर प्रदेष भर में चक्का जाम कर रहे है जिसका असर मसूरी में भी देखने को मिला। मसूरी में सभी टैकसी और जीप के पाइये जाम है जिससे मसूरी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है मसूरी में सभी टैक्सी और जीप एसोसिएशन के कार्यालय में ताले लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा कि संध लगातार प्रदेष मे लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध कर रहा है जिसको लेकर उनके और अन्य संध के पदाध्किारियों द्वारा परिवन मंत्री, सचिव और आयुक्त से मूलाकात कर कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट ना किये जाने का अग्राह किया है परन्तु सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है

उन्होंने कहा कि जिस कंपनी से फिटनेस टेस्ट का अनुबंध किया है लगता है कि बड़ा भ्रष्टाचार सरकार में बैठक मंत्री और अधिकारियों द्वारा किया गया है उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 1 जूलाई 2024 तक कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट किये जाने का समय दे रखा है परन्तु सरकार एक कम्पनी को फायदा पहुचाने के लिये आनन फानन में कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट को लागू कर रही है जिसका विरेध किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में होने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाया जायेगा। उन्होने कहा कि ट्रांस्पोटर्स एसोसिएषन के द्वारा विधानसद्यभा का घेराव किया जायेगा और अगर उनकी मांग पूरी नही होती तो हडताल को अनिष्चिख्त कालीन हडताल करने को मजबूर होगे। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा उत्तराखंड के सभी यूनियनों बस, सिटी बस, ट्रक , टैक्सी , मैक्सी (जीप) ऑटो , विक्रम के साथ मिलकर प्रदेष में चक्काजाम कर हंडताल पर रहेगे। सुंदर सिंह पवार ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वाहनों का कम्प्यूटर फिटनेस करने जाना संभव नहीं है जिसको देखते हुए वाहनों की फिटनेस टेस्ट पूर्व की भांति किये जाने की मांग की है।