
मसूरी के लंढौर बाजार के सर्वे ग्राउंड में आयोजित मसूरी नगर पालिका फुटबॉल कप के दूसरे दिन दो मैच खेले गये, पहले मैच वाइन वर्ग ऐलन स्कूल एवं हिल बर्ड स्कूल के बीच खेला गया जिसमें वाइन वर्ग एलन स्कूल ने 6-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच तिब्बतन होम्स फाउंडेशन एवं मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें तिब्बतन होम्स फाउंडेशन 5-0 से विजयी रहा। इस अवसर पर मसूदी खेल एवं सांस्कृतिक समिति से मनोरंजन त्रिपाठी नरेन्द्र परियार, राजेश सक्सेना निखिलअग्रवाल, उदित शाह, समीर आदि मौजूद रहे, मैच में निर्णायक की भूमिका सैमुएल चन्द्र, बलविंदर सिंह, गोपाल जोशी, सक्षम काला, मधु काला , शिखा नेगी द्वारा निभायी गयी।