
देहरादून एसएसपी के निर्देश के बाद जनपद देहरादून में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अन्तर्गत लगातार जन जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं व नशे में लिप्त व्यक्तियों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिसको ले मसूरी में भी मसूरी पुलिस द्वारा कोतवाल षंकर सिंह बिश्ट ने नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर पुलिस टीम के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया। कोतवाल षकंर सिंह बिश्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा मसूरी मालरोड़ झूलाघर , कोल्हूखेत आदि स्थानों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होने बताया कि अभियान के तहत स्थानीय नागरिकों व नशे में लिप्त व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा नशे से दूर रहने, नशे के दुष्प्रभाव, नशे को समाप्त करने में युवाओं की भागीदारी एवं अपराध में नशे की संलिप्ता की विस्तृत जानकारी दी गयी । सभी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने व नशे को दूर करने में सहयोग करने के लिये शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकर सिंह बिष्ट , एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एएसआई शीशपाल सिंह चौहान, हैड कांस्टेबल पंकज कुमार, कान्सटेबल धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल पवन सैनी, कांस्टेबल नन्द लाल पुरी , कांस्टेबल सीमा रावत मौजूद थे।