पुनीत सागर अभियान के तहत से नो टू प्लास्टिक ड्राइव के तहत उत्तराखंड बालिका वाहिनी, डी.बी.एस. (पी.जी) कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स,( ए.एन.ओ.) ने कैप्टन डा महिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रिस्पना नदी को ऋषिपर्णा बनाये जाने को लेकर रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए साफ- सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर उन्होंने पोस्टरो एवं बैनरों के माध्यम से रिस्पना नदी को पुनजीर्वित करने के लिए लोगो को जागरूक किया।


इस मौके पर साफ सफाई के दौरान 7 किलो वेस्ट इकट्ठा किया गया। जिसको प्रोसेसिंग करने के लिये वेस्ट वेरियर सोसायटी को दिया जायेगा।ताकि उसका रीयूज़ किया जा सके। कैप्टन डा महिमा श्रीवास्तव ने कहा कि पुनीत सागर अभियान में लोगो बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे है और उनकों पूरी उम्मीद है कि रिस्पना और ऋशिपर्ना बनाये जाने के लक्ष्य को हरहाल में पूरा किया जायेगा। इस दौरान प्रिंसिपल डा वी.सी. पांडे, एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर मेजर स्वाति पांडेय आदि मौजूद थी।