मसूरी । शिफनकोर्ट आवासहीन निर्बल मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति की बैठक झूलाघर पर हुई, जिसमें आन्दोलन की सफलता और पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती द्वारा शिफनकोट वासियों के पक्ष का लिखित प्रस्ताव देने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया । साथ ही पालिका के समस्त सभासदों का भी आभार प्रस्ताव पास किया गया एवं करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। बैठक में राज्य आंदोलनकारी कमल भण्डारी ने बताया कि शिफनकोर्ट वासियों के पक्ष में कल साथ सभासदों ने हस्ताक्षर किए।
जिनमें गीता कुमाईं , जसवीर कौर, मनीषा खरोला, प्रताप पंवार, नन्दलाल, दर्शन रावत , कुलदीप रौँछेला शामिल हैं , जबकि शेष सभासदों ने फ़ोन पर समर्थन दिया।इस अवसर पर समिति द्वारा भूमि के पट्टे और आईडीएच में निवासरत परिवारों के किराएदारी हेतु सूची बनायी गई ।

तय किया गया कि यदि 15 दिन के भीतर अगर किरायेदारी की रशीद नहीं कटी और बोर्ड बैठक कर 50-50 गज भूमि शिफनकोट से बेघर किए गए मजदूरों को आवंटित करने हेतु शासन को प्रस्ताव नहीं भेजा गया तो 15 दिन बाद बड़ा आन्दोलन किया जाएगा ।बैठक में शिफनकोट के तमाम प्रभावित परिवारों के अतरिक्त समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री राजेन्द्र सेमवाल, राज्य आन्दोलनकारी कमल भण्डारी, भुपेन्द्र कैंतुरा, मीरा टम्टा, सरस्वती देवी, धूरी लाल, मंगशीरी देवी, मीना देवी, जेपाल पंवार, रामचन्द्र, गुदाम्वरी, रजनी देवी, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी, पुजा देवी, भादी देवी समेत अनेक लोग मौजद थे।