आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक स्लोगन आदि प्रतियोगिता और रैली क साथ सभी धर्मां के लोगों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। मतदान का महत्व बताया जाएगा। पिछले लोकसभा चुनाव यानी वर्ष 2019 के चुनाव में जिन केंद्रों पर कम मतदान हुए थे उन पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। जिसको लेकर एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी ने एसडीएम कार्यलाय में क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर सभी से उनके बूथो पर मत प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर काम करने के साथ मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया व जिन मतदान केन्द्रों में मत प्रतिशत कम रहा उसके पीछे के कारणों को भी देखा जा रहा है। उन्होने कहा कि मसूरी विधानसभाा में 2019 में कम मतदान प्रतिशत कम था जिसको लेकर निर्वाचन के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चिंता व्यक्त की है। एसडीएम मसूरी डा.दीपक सैनी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव 2019 में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ था, उन बूथों पर मतदान बढ़ाये जाने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। मतदाताओं को विभिन्न माध्यम से जागरूक कर मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया गया है। जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है, उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इसके बाद भी नागरिक मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं। मतदान का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ था, उन पर प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। बीएलओ चुनाव पाठशाला लगाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
बाइट डा. दीपक सैनी एसडीएम मसूरी
सुनील सोनकर
संपादक