


मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा 10वा श्री अनिल गोदियाल स्मृति सहायता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी के सर्वे मैदान मे आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता मे 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हैप्पी वेली क्लब और ब्लैक पैंथर क्लब के बीच खेला गया। ब्लेक पेंचर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाये जिसमे जुनैद ने 21 शादाब ने 13 रन का योगदान दिया। हैप्पी वेली ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमे प्रताप ने 8 व अंकित ने 14 रन का योगदान दिया। दुसरा मैच होटल रेडिएशन और सुवाखोली क्लब के बीच खेला गया जिसमें होटल रेडिसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाये जिसमे शंकर ने 41 रन व महेद्र ने 25 रनों का योगदान दिया। 99 रनों का पीछा करते हुए सुवाखोली ने 5 ओवरों मे लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमे अमन ने 60 रन का योगदान दिया और नवीन ने 26 रनों का योगदान दिया। तीसरा मैच हैप्पी वेली क्लब बी व न्यू स्टार मेड क्लब के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पीवेली बी ने 141 रन बनाये जिसमे अभिषेक ने 27 अनिल ने 54 अमन ने 33 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करते है हुए मेड क्लब 92 रन पर आल आउट हो गई जिसमें अर्जुन ने 35 रनों का योगदान दिया चौथा मैच मेरिवियल बार्लोगंज व मसूरी टाइटेनियम के बीच खेला गया जिसमे मसूरी टाइटेनियम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाये जिसमे गौरव ने 87 रन बनाए जवाब मे छठे ओवर मे मेरिवियल बार्लोगंज क्लब ने मैच जीत लिया जिसमे मंजीत ने 22 अंकित ने 17 अखिलेश 12 रन का योगदान दिया। इस अवसर पर जोत सिंह गुनसोला, सभासद प्रताप पंवार, दर्शनसिंह रावत, जशोदा शर्मा, अनिता सक्सेना, नरेन्द्र पडियार, मनोरंजन त्रिपाठी नरेन्द्र कुमार अमित गुप्ता, महेश चन्द्र, उदित शाह, मनोज रावत, सुरेन्द्र राणा, जितेंद्र सिंह अंपायर की भूमिका मे रवि रावत, परविन्द्र रावत, रमेश चमोली, दिनेश चमोली सेमुएल चन्द्र, मनुज अग्रवाल स्कोरर की भूमिका शिखा नेगी ने निभाई।