

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय ध्यान चंद मेमोरियल सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता मसूरी पब्लिक स्कूल खेल मैदान पर शुरू हुई। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बीजेपी के पूर्व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सब जूनियर बालक वर्ग में ओकग्रोव स्कूल और ताज क्लब के बीच खेला गया, को एक एक गोल की बराबरी पर रहा।सब जूनियर वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में मसूरी पब्लिक स्कूल ने ओक ग्रोव स्कूल को 3-1 गोल से पराजित किया।


जूनियर बालक वर्ग के एक मैच में मसूरी पब्लिक स्कूल A टीम ने ताज स्पोर्ट्स क्लब को 4-1 गोल से हराया।
प्रतियोगिता सब जूनियर और जूनियर वर्ग में बालकों के लिए तथा सीनियर वर्ग में बालक और बालिकाओं के लिए आयोजित हो रही है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिव सौरभ सोनकर, कोषाध्यक्ष रफीक अहमद, पूर्व अध्यक्ष बीएस नेगी, सुरेश गोयल, बिजेंद्र पुंडीर,उपाध्यक्ष नंदलाल सोनकर, साहिल सोनकर, प्रताप कंडारी, तेनजिन शिरिग, अथर्व, यश जैन, बीजेपी के अरविंद सेमवाल, मसूरी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल जोएता मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।