मसूरी में टैक्सी स्कूटीयों के कारण हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई करना शुरू कर दी है जिसको लेकर शुक्रवार को मसूरी में सभी टैक्सी स्कूटीयों का सत्यापन किया गया वह स्कूटी में स्टीकर लगाए गए जिससे कि अवैध रूप से चल रही स्कूटीयों को चिन्हित किया जा सके। इस मौके पर मसूरी नगर पालिका परिसर में मसूरी में संचालित टैक्सी स्कूटीयों के सत्यापन को लेकर शिविर लगाया गया। एआरटीओ राजेंद्र के नेतृत्व में परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सभी टैक्सी स्कूटीयों के कागजों को चेक किया गया वह टैक्सी स्कूटीयों पर स्टीकर चिपकाए गए जिससे कि मसूरी में अवैध रूप से चल रही टैक्सी स्कूटीयों पर रोक लगा सके एआरटीओ राजेंद्र ने बताया मसूरी में कई लोगों द्वारा अवैध रूप से टैक्सी स्कूटीयों का संचालन किया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी में सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया है लाइसेंस के अनुरूप स्कूटीयों को जांच की जा रही है वह जांच के बाद स्कूटीयों पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन स्कूटीयों में स्टीकर लगे होंगे उनको संचालित करने की अनुमति होगी वहीं अगले चरण में लाइसेंस में दिखाए गए पार्किंग स्थलों को भी चेक किया जाएगा व स्कूटी लाइसेंस धारक पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं मिली तो उसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मसूरी में बढ़ती टैक्सी स्कूटीयों की संख्या को लेकर स्कूटी के लाइसेंस के रोक लगाई जाने को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता चल रही है जिससे कि मसूरी में टैक्सी स्कूटीयों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके।
सुनील सोनकर
संपादक