शनिवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिको के साथ दीवाली मिलन समारोह को सम्बोधित किया। पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सैनिक कल्याण के क्षेत्र में लगातार कल्याणकारी काम कर रही है।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेत्रत्व में वन रैंक वन पेन्शन के लिए 14000 करोड़ से अधिक की धनराशि का वितरण किया। हमारी सरकार ने विश्व युद्ध की वीर नारियों की पेन्शन बढ़ाने का काम किया। सैन्यधाम निर्माण के लिए 15 नवम्बर से प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जा रही है।इस अवसर पर मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, कर्नल रघुवीर भंडारी, कर्नल एलबी थापा, टीडी भूटिया, महावीर सिंह राणा, भगत सिंह, विनोद कुमार, अनुज रोहिला सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।