पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर शुक्रवार की देर शाम को जाम के झाम से जूझती रही। मसूरी के मुख्य चौराहे गांधी चौक पर अव्यवस्था के कारण लोग जाम के झाम को झेलते रहे परन्तु पुलिस प्रशासन जाम के झाम से निपटने में पूरी तरह से फेल नजर आई। शुक्रवार को देर शाम को मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से मसूरी के मुख्य चौराहों पर जाम लग गया जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जिसको लेकर लोगों में पुलिस की व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। मसूरी मोती लाल नेहरू मार्ग के पास सड़क के दोनो किनारों में वहानों के खड़े होने के कारण देर शाम को घंटो जाम लगा रहा है।
बता दे कि मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित कई होटल संचालकों के पास पार्किंग नहीं है ऐसे में होटल संचालक पर्यटकों की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करा देते हैं जिससे अक्सर रिप्रंग रोड में जाम लगा रहता है इसका असर गांधी चौक, मालरोड, कैम्पटी रोड ओर देहरादून मसूरी रोड पर देखा जाता है परंतु पुलिस द्वारा सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खडे वहानों को हटाये जाने के साथ सडक किनारे वहानों की पार्किग ना किये जाने को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।लोगो का कहना है कि जब मोती लाल नेहरू मार्ग में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने से जाम लगता है तो पुलिस इस दिशा में कदम क्यों नहीं उठा रही है । लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वह मसूरी में पर्यटक को पर आमद बढ़ने पर लगने वाले जाम को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए वहीं सड़क किनारे गाड़ियां को खड़ी ना होने दें जिससे कि मसूरी वािसयों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले लोगो को जाम के झाम से निजात मिल सके।
पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर शुक्रवार की देर शाम को जाम के झाम से जूझती रही। मसूरी के मुख्य चौराहे गांधी चौक पर अव्यवस्था के कारण लोग जाम के झाम को झेलते रहे परन्तु पुलिस प्रशासन जाम के झाम से निपटने में पूरी तरह से फेल नजर आई। शुक्रवार को देर शाम को मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से मसूरी के मुख्य चौराहों पर जाम लग गया जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जिसको लेकर लोगों में पुलिस की व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। मसूरी मोती लाल नेहरू मार्ग के पास सड़क के दोनो किनारों में वहानों के खड़े होने के कारण देर शाम को घंटो जाम लगा रहा है।
बता दे कि मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित कई होटल संचालकों के पास पार्किंग नहीं है ऐसे में होटल संचालक पर्यटकों की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करा देते हैं जिससे अक्सर रिप्रंग रोड में जाम लगा रहता है इसका असर गांधी चौक, मालरोड, कैम्पटी रोड ओर देहरादून मसूरी रोड पर देखा जाता है परंतु पुलिस द्वारा सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खडे वहानों को हटाये जाने के साथ सडक किनारे वहानों की पार्किग ना किये जाने को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।लोगो का कहना है कि जब मोती लाल नेहरू मार्ग में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने से जाम लगता है तो पुलिस इस दिशा में कदम क्यों नहीं उठा रही है । लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वह मसूरी में पर्यटक को पर आमद बढ़ने पर लगने वाले जाम को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए वहीं सड़क किनारे गाड़ियां को खड़ी ना होने दें जिससे कि मसूरी वािसयों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले लोगो को जाम के झाम से निजात मिल सके।