मसूरी माल रोड के सौंदर्यकरण और पुनर्निर्माण के कार्य को लेकर करीब 7 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मसूरी माल रोड की खराब हालत को देखते हुए व दुकानदारों की दुकानों से सड़क का लेवल ऊपर होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों के बाद करीब सात करोड़ की लागत से माल रोड का स्क्रेब कर करीब 8 इंच निचे बनाई जाने का काम काम शुरू कर दिया है। मसूरी लोक निर्माण विभाग द्वारा मशीन से सड़क को स्क्रेब किया जा रहा है परंतु मालरोड के पुनः निर्माण और सौदयकरण के कार्य पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा माल रोड को पुनः निर्माण किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है परंतु मालरोड को कई जगहो पर 2 इंच तो कही 3 इंच तो कहीं 8 इंच होता खोदा करीब उक से डेढ फिट खोदा जाना चाहिये। जिससे कि जब मालरोड दोबारा बन कर आये तो वह बर्तमान सडक से 8 इंच निचे हो परंतु ऐसा लग रहा है कि सड़क का लेवल पुराना ही रहने वाला है जिस तरीके से कार्य किया जा रहा है वही कार्य की धीमी गति से भी साफ लग रहा है कि मालरोड का निर्माण अप्रैल तक नहीं हो पाएगा जिसका सीधा असर मसूरी के पर्यटन पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि माल रोड का कार्य करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वही माल रोड पर उड़ रही धूल के कारण चलने वाले लोगों का हाल बेहाल है।


दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आग्रह किया कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सड़क को फाइनल रूप 8 इंच नीचे दिया जाए ना कि इसमें लीपापोती की जाए। समाजिक कार्यकर्ता पकंज अग्रवाल ने कहा कि मालरोड के निर्माण के कार्यो का लोक निर्माण विभाग व्लू पिं्रट जारी करे वह दिन में किये जा रहे काम को रात में किया जाये जिससे पर्यटकों क साथ स्थानीय लोगो को दिक्कत ना हो। उन्होने कहा कि दिन में मालरोउ के निर्माण के कारण पर्यटक काफी परेषान है जिसका सिधा असर लोगो के व्यवसाय पर पड रहा है वह कार्य में तेजी लाये जाये जिससे पर्यटन सीजन से पहले मालरोड का निर्माण पूरा हो जाये। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एजाज अहमद ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा माल रोड पर सड़क निर्माण को लेकर कार्य की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि मशीन के माध्यम से सड़क को खोदा जा रहा है और उसके बाद मैनुअली भी कई जगह सड़क को खोदा जाएगा जिससे कि सड़क को एक रूप दिया जा सके वहीं सड़क के ऊपर उठने के कारण दुकानदारों को परेषानी हो रही थी जिसका निवारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इस पूरे काम के लिए 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि अप्रैल अंत तक माल रोड बनकर तैयार हो जाएगी और यह पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।