मसूरी विंटर कार्निवाल के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों का झूमने पर मजबूर कर दिया।शहीद स्थल झूला घर पर नंदलाल भारती ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें जौनपुर जौनसार की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया जिसका मौजूद दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। स्थानीय कलाकारों ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में पश्चिमी संस्कृति के दबाव में स्थानीय संस्कृति दम तोड़ती नजर आ रही है परन्तु मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल ने स्थानीय सांस्कृतिक और कलाकारों को बढावा देने का काम किया है।


जौनपुर जौनसार के मशहूर कलाकार नंदलाल भारती ने बताया कि विंटर कार्निवाल स्थानीय कलाकारों के लिए ऐसा मंच है जहां उन्हें अपनी संस्कृति और सभ्यता को दर्शाने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि आज के युग में जहां पश्चिमी संस्कृति अपने पैर पसारने लगी है ऐसे में लोक संस्कृति को बचाना सभी का कर्तव्य बनता है वह सरकार भी प्रदेष की सस्कृति को संरक्षित करने के लिये लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराख्ंाड के पुश्तैनी और गुड़ी कलाकार जो अपनी जीवन के आखिरी पायदान पर है को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहिए ताकि वह अपनी संस्कृति और सभ्यता से आने वाली पीढ़ी को अवगत करा सकें और अपन कला का प्रर्दषन कर सके।