

मसूरी में जल्द ई रिक्शा देखने को मिलेगे। मसूरी में सरकार और प्रशासन द्वारा 121 साइकिल रिक्षा को हटाकर उनके बदले ई रिक्शा संचालित किये जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है ।प्रशासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के सहयोग से ई रिक्शा योजना योजना बनाई गई है। 2017 में मसूरी में परिवहन विभाग द्वारा ई-रिक्शा का ट्रायल भी किया जा चुका था जो सफल रहा था ।इसी योजना को आगे बढ़ाने के लिए एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के नेतृत्व में मसूरी में करीब 121 साइकिल रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिए जाने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी, परिवहन विभाग, नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारियों वह रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमें रिक्षा चालकों को इ रिक्शा योजना के बारे में जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में 121 साइकिल रिक्शाओं को ई-रिक्शा में बदल दिये जायेगा वह सरकार द्वारा ई-रिक्शा खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी।एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने बताया कि मसूरी एक मशहूर पर्यटक स्थल है और यहां पर लगातार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है। हाल में ही मसूरी माल रोड को खूबसूरत बनाने के लिए माल रोड का पुनर्निर्माण किया गया है वह सौंदर्य का काम चल रहा है। इसी को लेकर माल रोड पर चलने वाले साइकिल रिक्शा को ई रिक्शा में बदला जा रहा है जिसको लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में ई रिक्शा संचालित होने के बाद मसूरी देंगे जिससे लोगों को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। एआरटीओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि मसूरी में ई-रिक्शा को संचालित करने के लिए पहले से योजना तैयार की गई थी किसको लेकर 2017 में ई-रिक्शा का मसूरी में ट्रायल भी किया गया था जो सफल रहा उन्होंने कहा जल्द मसूरी में ई-रिक्शा के रूट निर्धारित कर ई रिक्शा चालकों को लाइसेंस दिया जाएगा ।और कम दरों में ई-रिक्शा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मसूरी साइकिल रिक्शा चालक संगठन के अध्यक्ष रंजीत पवार ने बताया कि लगातार सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है ऐसे में प्रशासन द्वारा मसूरी से साइकिल रिक्शा की जगह ई रिक्शा को संचालित करने की योजना है जो एक अच्छी पहले ।उन्होंने कहा कि सभी साइकिल रिक्शा इस योजना के पक्षधर है । उन्होंने कहा कि सभी रिक्शा चालकों को कम दरों पर लोन पर ई रिक्शा के लिये सब्सिडी उपलब्ध कराई जाये। जिससे कि वह योजना का सही समय पर क्रियान्वयन कर सके।