

पहाडों की रानी मसूरी में व्यापारियों और जनता ने मसूरी विधायक कृषि मंत्री गणेष जोशी से मसूरी शहर में कृषि मंडी स्थापित करने की मांग की थी जिसको लेकर कृषि मंत्री गणेष जोशी द्वारा 48 घंटे के भितर ही मसूरी में मंडी स्थापित करने को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को भेजकर क्षेत्र कृषि मंडी स्थापित करने के लिये जगहों का निरीक्षण किया गया है। जिसकी कि रिपोर्ट जल्द कृषि मंत्री गणेष जोषी को दी जायेगी। मसूरी में कृषि मंडी स्थापित करने के लिये मसूरी पहुचे देहरादून कृषि मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि मसूरी में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि धनोल्टी टिहरी उत्तरकाशी पुरोला नैनबाग आदि क्षेत्र के काश्तकारों को अपनी सब्जी बेचने के लिए देहरादून जाना पड़ता था लेकिन मसूरी में मंडी खुलने से उन्हें 40 किलोमीटर अतिरिक्त नहीं जाना पड़ेगा साथ ही मसूरी में कई रेस्टोरेंट और होटल है ऐसे में अगर मसूरी में कृषि मंडी स्थापित होती है तो कायतकारों को उनकी फसल और उत्पाद का उचित मृल्य मिल सकेगा और उनको आर्थिक रूप् से मजबूती मिलेगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश ढौडियाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से स्थानीय लोगों द्वारा मसूरी में कृषि मंडी स्थापित काने की मांग की गई थी जिससे कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकडों काश्तकारों को अपनी फसल और उत्पाद बेचने के लिए देहरादून ना जाना पड़े । जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को मसूरी में कृषि मंडी स्थापित करने के लिये स्थान चायनित करने के निर्देश दिये गए थे। उन्होंने बताया कि मसूरी में सैकड़ों होटल और रेस्टोरेंट है जिन्हें देहरादून से सामान लेने जाना पड़ता है अगर मंडी मसूरी में स्थापित होती है तो उसका सीधा लाभ स्थानीय लोगो के साथ मसूरी और आसपास के काश्तकारों को मिलेगा। इस मौके पर पालिका सभासद अरविंद सेमवाल मौजूद थे।