मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज मसूरी में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निधि बहुगुणा ने दीप प्रज्वलन पुष्पार्धन कर शुभारंभ किया गया। निधि बहुगुणा ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र तो हुए परन्तु पूर्ण रूप से स्वतंत्रता हमें बहुत देर बाद प्राप्त हुई। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से भारत की उन सीमाओं को मानचित्र पर दिखाया जो विदेशी शक्तियों के अधीन थी। उन्होंने 1962 1965 1971 में हुए युद्धों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना के साहस, परम, शौर्य स्पं बलिदान को भूलना नहीं चाहिए।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वर्ग संघ मसूरी नगर के नगर बौद्धिक प्रमुख अनुज तायल ने भी भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास सर्व भारतीय सेना के पराक्रम के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वर्गक संघ मसूरी नगर कार्यवाह सुमन नौटियाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा उनमें से अनेक महापुरुषों के नामों से हम अपरिचित हैं उन्हें नहीं भूलना चाहिए जिस पर हमारी एकता अखण्डता की नींव टिकी है।
ReplyForward
|