

मसूरी के आरएन भार्गव इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षाविद डा. डा. तुमन सिंह रौछेला और कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने दीप प्रज्वलित कर किया। हिन्दी दिवस पर आयोजित जीपी बहुगुणा स्मृति निबंध और बिंदु बहुगुणा स्मृति सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डा. तुमन सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी उत्तराखंड की मातृभाषा, राज्य भाषा और संघ सरकार की राष्ट्रीय भाषा है यदि हम देश की उन्नति और गौरव को बढाना चाहते है तो हमें अपनी भाषा संस्कृति और वेशभूषा का सम्मान करना होगा। उन्होने बताया गया कि हिंदी सिर्फ भारत में ही सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा नहीं है, यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा है। भारत के अलावा कई अन्य देश ऐसे हैं, जहां लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इन देशों में नेपाल, मॉरीशस, फिजी, पाकिस्तान, सिंगापुर, त्रिनिदाद एंड टोबैगो,बांग्लादेश शामिल हैं। उन्होने कहा कि हिंदी दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य वर्ष में एक दिन इस बात से लोगों के समक्ष रखना है कि जब तक वे हिन्दी का उपयोग पूर्ण रूप से नहीं करेंगे तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता है। इस लिये समय समय पर सभी सरकारी कार्यालयों में अंग्रेजी के स्थान पर हिन्दी का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि निजी तकनीकी संस्थानों एवं निजी कार्यालयों तक में अंग्रेजी का दबदबा कायम है । उससे लगता है कि अपनी मातृभाषा हिन्दी धीरे धीरे क्षीण और फिर दशकों बाद विलुप्त ना हो जाये। यदि शीघ्र ही हम छोटे छोटे प्रयासों द्वारा अपनी मातृभाषा हिन्दी को अपने जीवन में एक अनिवार्य स्थान नहीं देंगे तो यह दूसरी भाषाओं से हो रही स्पर्धा में बहुत पीछे रह जायेगी।


आर एन भार्गव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने कहा कि हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाते रहे है और विभिन्न विद्यालयों के बीच निबंध और सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई । उन्होने कहा कि कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर हिन्दी के उपयोग करने के लिये सभी लोगो को प्रोत्साहित किया गया। उन्होने बताया कि 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने की एक नहीं,बल्कि दो वजह है। दरअसल, यह वही दिन है, जब साल 1949 में लंबी चर्चा के बाद देवनागरी लिपि में हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा घोषित किया गया था। इसके लिए 14 तारीख का चुनाव खुद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था। वहीं, इस दिन को मनाने के पीछे एक और खास वजह है, तो एक मशहूर हिंदी कवि से जुड़ी हुई है। इस मौके पर
लायन अध्यक्ष ए एस पंवार,रीजन चैयरमैन अनुज तायल,मंडलीय संयोजक रविन्द्र गोयल,सचिव प्रवीण गुप्ता,एम एम शर्मा,विवेक बहुगुणा, गौरव गर्ग,निधि बहुगुणा,राजीव गोयल,शिव अरोरा,जी के गुप्ता, सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकायें व छात्र छात्रा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।