मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा नकल विरोधी कानून लागू किए जाने को लेकर थैंक्यू मुख्यमंत्री अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस मौके पर मसूरी एमपीजी कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जहां पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लाए गए सशक्त नकल विरोधी कानून को लेकर धन्यवाद व्यक्त किया।

इस मौके पर परीक्षाओं में पारदर्शिता एवं सुचिता को सुनिश्चित कराने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लाए जाने पर छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रतियोगी परीक्षा में नकल विहीन होगी, पारदर्शिता के साथ होगी, अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र छात्राएं का समय भी खराब नहीं होगा, भर्ती कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं होंगी लिखकर अपने हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि राज्य में भर्ती घोटाला नासूर एवं कैंसर की तरह फैल रहा था जिसकी सर्जरी करना बहुत जरूरी था जिसको लेकर प्रदेष के मुख्यमंत्री ने सषक्त और सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर प्रदेष में लागू कर दिया गया है जिससे नकी करवाने और करने वाले के हौसले पस्त हो गए है उन्होने कहा कि पूर्व में पेपर लिक मामले में कई आरोपीयों को जेल भेजने का काम किया गया है तो कई सरकार और प्रषासन के रडार पर है।


उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को जड़ से खत्म करने के लिए हमने भारतवर्ष का सबसे सख्त कानून बनाया है जिसमें नकल कराने वाले व्यक्ति के लिए उम्र कैद तक का भी प्रावधान करने के साथ ही सारी सम्पत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी नकल करने में एक बार पकड़ा गया तो 03 साल तक अगर वह इसमें फिर से संलिप्त पाया जाता है तो अगले 10 वर्षों तक वह किसी परीक्षा में भाग नही ले सकता है और पूरे देश का सर्वाधिक सख्त कानून है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रह है।इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र रावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रेंगवाल ,सुमित भंडारी, पूर्व नगर मंत्री आदित्य पडियार, नगर मंत्री अमित पंवार उमेद चंद कुमांई छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल, उपाध्यक्ष सौरव सिंह, महासचिव रजित रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही, सह सचिव शीला जवाडी, शुभनीत पंवार मनवीर तोमर ,अक्षत रावत, सूरज चंद कुमांई, मनीष रावत, जागृति, सृष्टि, मुस्कान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।