

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहां मानसून से निपटने को लेकर प्रशासन की तैयारी की पोल खोल कर रख दी है वही मसूरी में भी मसूरी नगर पालिका द्वारा बदइंतजामी की पोल खोल के रख दी है। मसूरी बुच्चड खाने के लोगो ने क्षेत्रिय सभासद के पती सुषील अग्रवाल का घेराव कर अवनी नराजगी व्यक्त की। मसूरी के लंढौर के बूचड़खाने क्षेत्र में प्राकृतिक नाले पर नगर पालिका द्वारा पूर्व में लगाए गए जाल लोगों के लिए जंजाल बन गये है मसूरी में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद बूचड़खाने के प्राकृतिक नाले पर लगाए गए जाल पर कूडा और मलबा फसंने के कारण बरसात का पानी सडक से लोगों के घरों में घुस गया जिससे लोगों के धरों में रखे लाखों रुपए का सामान खराब हो गया ।नगर पालिका प्रशासन द्वारा बूचड़खाने के विकास को लेकर कोई नियोजित पॉलिसी ना बनाएं जाने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि बरसात के पानी के साथ सीवरेज का पानी उनके घरों में घुस रहा है गंदगी और बदबू से उनका हाल बेहाल है बच्चे बीमार हो रहे हैं परंतु ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही नगरपालिका इस ओर ध्यान दे रही है। स्थानीय सभासद द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार बूचड़खाने क्षेत्र में बहते सीवरेज की समस्या और बरसाती नालों के ट्रीटमेंट को लेकर क्षेत्रिय सभासद और पालिकाध्क्ष से कई बार क्षेत्र. की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई परंतु नगर पालिका द्वारा कागजों में कार्यवाही की जा रही है परन्तु धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि बुधवार को तेज बारिश से उनके घरों में पानी घुस गया और उनके घर पर रखा कीमती सामान बर्बाद हो गया। बता दें कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा पिछले दिनों पहले बुच्चडखाने में कुछ लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्राकृतिक नाले पर लोहे के जाल लगा दिए गए और परन्तु जाल में कूड़े और मलबे से बंद हो गए जिसके कारण बरसात के पानी नाले की जगह लोगों के घरों में घुस गया और क्षेत्र में तबाही मचाते हुए लोगों के घरों में मलवा और पानी धूस गया जिससे लोगो की जानों पर बन आई।
