

भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी वृक्षारोपण अभियान 2023 कार्यक्रम का पीएस डंगवाल, निरीक्षक / निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी के मार्गदर्शन में मसूरी में दूसरे दिन गुरु नानक स्कूल में 100 पौधे लगाये गये है. इसके तहत माह जुलाई 2023 तक 3000 पौधे लगाये जाने है। इस कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी क पदाधिकारियों के साथ स्कूल के बच्चों, अध्यापकों एवं लॉयन्स क्लब, मसूरी के सदस्यों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छबिन्द कुमार सेठी, असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने उपस्थित लोगों, बच्चों एवं अध्यापकों को वृक्षारोपण अभियान के बारे में अवगत करवाने के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए जागरुक करने एवं वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया।

इस मौके पर प्रकृति की रक्षा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण का प्रण करना चाहिए
गुरुनानक स्कूल प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक तथा प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाने को प्रेरित किया जा रहा है पौधरोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी प्रण लिया गया। लायन क्लब की ओर से प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, केसी नौटियाल डिप्टी रेंजर ,सुनील बख्शी आदि को शॉल भेंट करके उनका अभिनंदन किया गया। इस समारोह में आईटीबीपी के सहायक सेनानी छविंद्र कुमार सेठी, इंस्पेक्टर राम राज चौधरी तथा सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल जी उपस्थित थे। वन विभाग के डिप्टी रेंजर ऑफिसर के सी नौटियाल, जगजीवन लाल, वन दरोगा एस पी भट्ट, वन बीट अधिकारी दीवान सिंह नेगी, प्यारेलाल चमोली, कुमारी आकांक्षा चौहान , विशन पयाल और राहुल कुकरेती, लायंस क्लब अध्यक्ष राजन विरमानी, निशा विरमानी, अशोक मित्तल , सतीश अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल,एम पी एस खुराना सुनील बक्शी समस्त शिक्षक वर्ग आदि उपस्थित थे।