
मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी टिहरी बाइपास आइडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे सैकड़ो जिंदगियों से खेलने का काम कर रहा है। मसूरी टिहरी बाइपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के पास नगर पालिका द्वारा कलेक्टिंग सेंटर के नाम पर सैकड़ो टन कूड़ा एकत्रित कर दिया गया है जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू से बुरा हाल है वही कलेक्टिंग सेंटर के सामने आइडीएच बिल्डिंग में अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ निवास कर रहे 40 से 50 परिवारो के सदस्य गंदगी और बदबू का शिकार हो रहे हैं बता दें कि नगर पालिका प्रषासन की लापरवाही के कारण आज सैकड़ो जिंदगियों से खिलवाड किया जा रहा है। कई लोग बीमार है जो अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं परंतु बेपरवाह नगर पालिका का प्रशासन और पालिका के जनप्रतिनिधि मात्र बयान बाजी करने के सिवाय कुछ नहीं कर रहे हैं । आईडीएच में निवास करने वाले लोगो का कहना है कि कुछ जनप्रतिनिधि द्वारा उनकी समस्या को उठाने का प्रयास किया गया परन्तु कूडे के ढेर को क्षेत्र से हटाने के लिये कोई बात करने को तैयार नही है। उन्होने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनको मौत के मुंह पर खड़ा कर दिया गया है समय-समय पर यहां पर कूड़े का ढेर लगाकर उनकी जिंदगी से खेलने का काम किया जा रहा है जबकि पूर्व में लाइब्रेरी गाड़ी खाने से कूडे घर हटाकर टिहरी बाइपास में शिफ्ट इस शर्त के साथ किया गया था कि यहां पर रोज कूडे को एकत्रित कर उसी दिन देहरादून या अन्य क्षेत्र के कूडे घर में भेजा जाएगा परंतु दुर्भाग्य वर्ष ऐसा नहीं हो रहा है। सैकड़ो टन कूड़ा उनके घरों के आगे ढेर लगा दिया गया है जिससे गंदगी और बदबू से उनका जीना मुश्किल हो रखा है।

उन्होंने कहा कि टिहरी बायपास रोड पर्यटक नगरी धनोल्टी जाने का भी एकमात्र रोड है जहां से सैकड़ो की तादाद पर रोज पर्यटक गुजरते हैं परंतु इस क्षेत्र के कूड़ा घर के से आने वाली दुर्गंध हा पूरे क्षेत्र के वातावरण खराब कर दिया है । लोगो का क्षेत्र से गुजरना मुश्किल हो गया है। उन्होने बताया कि आइडीएच बिल्ंिडग के कूडे घर के टीक उपर मसूरी का उप जिला चिकित्सालय अस्पताल है जहां परकूडे से निकलने वाली बदबू से मरीजों का हाल बुरा हाल है परंतु दुर्भाग्यवष ना तो सरकार ना ही प्रषासन के अधिकारी ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी बायपास रोड में पालिका द्वारा बनाये गए कूड़ा कलेक्टींग सेंटर को हटाने जाने को लेकर कई बार शासन प्रशासन से मांग की गई है परन्तु गरीब लोगो की कोई सुनने वाला नही है। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी भी उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण ह।ै उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति करने जरूर क्षेत्र में पहुंचते हैं परंतु वह भी अपनी राजनीति करके चलते बनते हैं जबकि क्षेत्र से कूडाघर को हटाने को लेकर कोई बात नही कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में नगरपालिका में बैठे जनप्रतिनिधियों को जवाब दिया जाएगा। आईडीएच में निवास करने वाले लोगों का यह भी कहना है कि जनप्रतिनिधि यहां आते हैं और जब उनस क्षेत्र में गंदगी औरी फैली बदबू के बारे में शिकायत की जाती है तो उनका यह कहना है कि कूड़े घर को हटाना संभव नहीं है ऐसे में वह यहा से खुद अपना घर बदल दें जिससे लोग काफी आहत है।

उन्होंने कहा कि वह गरीब है उनके पास सर छुपाने को जगह नहीं है ऐसे में वह कहीं और जहां भी नहीं सकते है और वह गंदगी और बदबू में रहने के लिए मजबूर ह।ै उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके घरों के सामने बने कूडा कनेक्टिंग सेंटर को हटाया जाये। वही नगर पालिका प्रशासन द्वारा कूडा प्रबंधन के कलये लगाए गए कर्मचारियों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। पालिका द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है।
मसूरी नगर पालिका के अधिकारी राजवीर चौहान की माने तो कावड़ यात्रा और लगातार हो रही बारिश के वजह से कूड़े को उठाया नहीं गया है मसूरी से रोड 15 टन कूड़ा एकत्रित होता है और ऐसे में अगर कुछ दिनों के लिए कूडा ना उठता है जो उससे दिक्कते पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका द्वारा कूड़े को हटाने के लिए व्यवस्था की जा रही है और जल्द कुड़े को हटा लिया जाएगा। परंतु सवाल उठता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरे शहर का कूड़े को इकट्ठा करके एक जगह लाकर ढेर लगा दिया जा रहा है जहां पर पहले से ही सैकड़ो लोग निवास करते हैं परंतु नगरपालिका को उन लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कोई चिंता नहीं है।
एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा कहा गया है कि उनके द्वारा पूरे मामले का संज्ञान लिया गया है वह जल्द वह स्वयं मसूरी नगर पालिका द्वारा टिहरी बाईपास में कूडे को लेकर किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करेंगे उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही उनको मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।