पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बड़ोनी विचार स्मृति मंच और मसूरी ट्रेडर्स एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा’ पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बड़ोनी जी के 98 वें जन्मदिन पर मसूरी के शहीद स्थल पर मसूरी के राज्य आंदोनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसने सभी मोजूद श्रोताओं के मन को मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश भट्ट, सूचना आयुक्त, उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग के द्वारा कार्यक्रम का षुभारम्भ कर षहीदों को पुश्पाजलि अर्पित की गई। वह राज्य आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के बलिदान के बाद उत्तराखंड का निर्माण हो पाया वही शहीदों के उत्तराखंड बनाये जाने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है वह सभी लोगो को मिलकर उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाये जाने के लिये काम करना होगा।


उन्होंने कहा कि आने वाले पीढ़ियों को राज्य आंदोलन और राज्य निर्माण को लेकर समय समय पर कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए वह लोक संस्कृति से भी युवा पीढी को जोड़ना चाहिये। राज्य आंदोलनकारी ललित मोहन काला ने कहा कि आदोलनकारियों और षहीदों के बलिदान और संघर्शो के बाद उत्तराखंड राज्य बन पाया है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका द्वारा लगातार शहीद स्थल से खिलवाड़ किया जा रहा है शहीद स्थल से सटाकर कैफिटेरिया और रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि कई बार इस संबंध में राज्य सरकार जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया परंतु दुर्भाग्यवश कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है जबकि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण का चालान कर दिया गया है उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को षहीदों के मान-सम्मान की रक्षा और षहीद स्थल को बचाया जाने को लेकर सघर्श करना होगा।

राज्य आंदोलनकारी षूरवीर भंडारी ने कहा कि पहाड़ के गाधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसके तहत पहाड़ की संस्कृति देश विदेश से आए पर्यटकों के सामने प्रदर्शन किया गया है उन्होंने कहा कि राज्य में 22 साल हो गए हैं परंतु अभी भी राज्य को बेहतर बनाने के साथ षहीदों और आंदोलाकारियों के सपने को पूरा करने को लेकर काम करना होगा। इस मौके पर इस मौके पर मसूरी के रतन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल प्रदीप भंडारी पूरण जुयाल, प्रोमिला नेगी भरोसी रावत अनीता सक्सेना आदि मौजूद थे