
भारतीय जीवन बीमा निगम मसूरी शाखा में 67 वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया मसूरी के भारतीय जीवन बीमा निगम मसूरी शाखा में आयोजित कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक समर्थ अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शाखा प्रबंधक समर्थ अग्रवाल ने मसूरी शाखा की विक्रिय वाहिनी और कर्मचारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा का सम्मानित किया गया। अग्रवाल ने पॉलिसी धारकों का धन्यवाद किया जिनमें विश्वास स्वरूप एलआईसी निरंतर सफलता की नई ऊंचाई को छु रहा है। उन्होने कहा कि एलआईसी आगामी सप्ताह को विशेष रूप पॉलिसी धारकों की बीमा संबंधित कठिनाई के निवारण के लिए रखेगा जिससे धारकों की समस्या का निवारण हो सके। शाखा प्रबंधक ने इस मौके पर कहा कि एलआईसी की स्थापना 1956 में की गयी थी। राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाते हुए 67 साल का सफर पूरा कर चुका है। उन्होंने कहा की ग्राहकों को बेहतर सेवा देने मे एलआईसी ग्राहकों को घर बैठे प्रीमियम जमा करने सहित कई बेहतर सुविधा दे रही है। दावा भुगतान में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। समय की मांग के अनुसार सभी को बीमा कवरेज जरूरी है। शाखा प्रबंधक समर्थ अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 वह चालू वित्तीय वर्ष ें में मसूरी शाखा के सर्वाधिक नव व्यवसाय प्रीमियम जमा करने के लिए नरेंद्र साहनी को शाल देकर सम्मानित किया गया इसी श्रृंखला में शाखा के वरिष्ठ अधिकारी कैलाश चंद डबराल और गुलाब सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र साहनी ने एलआईसी की उपलब्धियां को बताया और कहा कि 23 वर्ष से 25 से अधिक प्राइवेट कंपनियां की प्रति स्पर्धा के फल स्वरुप 60 प्रतिशत से अधिक नव व्यवसाय का हिस्सा भारतीय जीवन बीमा निगम के पास है जो इस क्षेत्र में एलआईसी को अग्रणी बनता है।