मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट पर ठेकेदार द्वारा आम मार्ग पर बैरियर लगाकर लोगों से पैसे वसूल किए जाने का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध शुरू कर दिया है जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट के बैरियर पर एकत्रित हुए और ठेकेदार व पर्यटन अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सरकार और स्थानीय प्रशासन पर स्थानीय लोगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
स्थानीय लोग सोएब, जगपाल गुसाई, जयप्रकाश राणा और भगत सिंह कठैत ने कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को गुमराह किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट के ठेकेदार द्वारा आम मार्ग पर बैरियर लगा दिया गया है जबकि आम मार्ग सबके लिए खुला होना चाहिये। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा जार्ज एवरेस्ट की भूमि को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने के समय आम मार्ग को पर्यटन विभाग को नहीं दिया गया था जिसके पुख्ता प्रमाण उनके पास है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से लिए गए जानकारी में स्पष्ट है कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को जाने वाला रास्ता सबके लिए आम रास्ता है और इसमें किसी प्रकार का बेरियर नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट में बिना वन विभाग के अनुमति के राजास ऐरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हेलीकॉप्टर को संचालित किया जा रहा है जबकि जॉर्ज एवरेस्ट और आसपास के क्षेत्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और इको सेंसेटिव जोन के अंदर आता है। उन्होने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है सभी काम नियम के विरोध किया जा रहे हैं
उन्होंने कहा कि जब से जॉर्ज एवरेस्ट में हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू की गई है तब से यहां के जंगली जानवर चिड़िया सब गायब हो चुकी है पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है परंतु इससे किसी को कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों को जार्ज एवरेस्ट और जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाले आम मार्ग को लेकर नक्शे जनता के बीच लाने के लिए कहा गया था परंतु पर्यटन विभाग के जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल द्वारा मौके पर नहीं पहुंच गया है जिससे साफ है की जॉर्ज एवरेस्ट के जाने वाले आम रास्ते को लेकर पर्यटन विभाग के पास कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है उन्होंने कहा कि जब तक जार्ज एवरेस्ट जाने वाले आम रास्ते से बैरियर नहीं हटाए जाते उनके आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले लोकसभा के चुनाव का भी सभी लोग मिलकर बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है जॉर्ज एवरेस्ट में अराजकता का माहौल फैला हुआ है परंतु कोई इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है ठेकेदार द्वारा प्रवेश शुल्क के नाम पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से लूट खसोट की जा रही है परंतु सभी संबंधित अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं जिसका वह पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदेश सरकार और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मिलीभगत से जार्ज एवरेस्ट पर नियमों की अनदेखी कर कार्य किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की बात करती है परन्तु मसूरी में जार्ज एवरेस्ट के ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहा है जिसको लेकर आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जायेगा।