एसएसपी देहरादून द्वारा अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत शिवर प्लांट तिराहा के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति व एक महिला को ’अवैध मादक पदार्थ (501 ग्राम व 540ग्राम चरस कुल 1041 ग्राम)’ सहित के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचना एवं नशा करना स्वीकार किया है अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शौकीन पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष वसुभाना पत्नी नवाब निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष के पास के 540 ग्राम व 501 ग्राम चरस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होने बताया कि दोनो के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक दीपक द्विवेदी चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी , हेड कांस्टेबल राजमोहन खत्री कांस्टेबल नितिन सैनी कान्स्टबल निशू मौजूद रही।
सुनील सोनकर
संपादक