
मसूरी खेले एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा अनिल गोदियाल स्मृति सहायता क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रथत सेमिफाइनल मैच ओल्ड कैंट व हैप्पी वैली बी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड कैंट की टीम ने 111 रन बनाये जिसमें अनुज ने 44 रन, वरुण ने 57 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पिदा करते हुए हैप्पी वैली बी की टीम ने बडे आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई जिसमें अनिल ने 54 रन और रवि से 20 रन का योगदान दिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच कैम्पटी और हैप्पी वैली ए के बीच खेला गया जिसमें कैम्पटी ने पहले करले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन का लक्ष्य हैप्पी वैली ए के सामने रखा जिसे हैप्पी वैली ए ने प्राप्त कर फाइनल में जगह हासिल की। हैप्पी वैली ए की ओर से राहुल रांगड ने 66 व प्रताप ने 20 रन का योगदान दिया। फाइनल मैच हैप्पी वैली ए और हैप्पी वैली बीच के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी वैली ए की टीम ने में ने 148 रनों का लक्ष्य रखा जिसमे राहुल रागड 84, प्रताप 11. प्रियांशु में 32 रन का योगदान दिया जवाब में हैप्पी वैली बी ने छः ओवर की समाप्ति पर 64 रन ही बना पाये और फाइनल मैच हार गए। जिसमे अभिषेक 10 रन, अनिल 10 अमन 12 रनों का योगदान दिया। मसूरी खेले एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा स्वः अनिल गोदियाल ने परिवार को 51 हजार सपये और विजेंद्र असवाल की ओर से 51 सो रूपये की नगद मदद की। वह विजेता टीम को नगद 11 हजार और उपविजेता और 7 हजार रुपये नकद इनाम दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता , पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभासक सरिता पंवार, पुष्पा परियार, रक्त अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा,चंद्र कुमार, सरिता रावत, देवी गोदियाल, नरेन्द्र पडियार, पूरण जुयाल, राजीव अग्रवाल, रवि रावत, वरुण रावत नागेंद्र उनियाल, शषिकांत, परविन्द्र रावत, अनिल भंडारी, मनुज अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल, सभासद मनीशा खरोला उपस्थित थे। इस अवसर पर अम्पायर की भूमिका में रवि रावत, अनिल भण्डारी रमेश चमोली, वरुण रावत, अमित कैन्तुरा, सैमुअल चंद्र तथा स्कोरर की भूमिका मे शिखा पेगी, जितेंद्र, व सिमरन पवार रहे।