मसूरी में मसूरी टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन द्वारा मसूरी में संचालित हो रही ओला उबर का विरोध शुरू कर दिया है । मसूरी टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के महासचिव सुंदर सिंह पवार ने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास पार्किंग पर कुछ लोग ओला उबर के ऑफिस का निर्माण कर रहे हैं जिसका वह विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्व में ही तय किया गया था कि मसूरी में ओला उबर का संचालन नही किया जाएगा परंतु उसके बाद भी कुछ लोग ओला उबर को मसूरी में संचालित करने की कोशिश कर रहे हैं जो बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरटीओ द्वारा भी ओला उबर को संचालित किये जाने को लेकर काम किया जा रहा है जिसका उनके द्वारा आरटीओ द्वारा बुलाई गई बैठक में विरोध किया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ओला उबर के संचालक को लेकर पूर्व में विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया था। जल्द वह परिवहन कमिश्नर के पास भी एक प्रतिनिधिमंडल लेकर जाएंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मसूरी से ओला उबर संचालित होगी तो उसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा और मसूरी टैक्सी कर ऑनर्स के करीब 850 सदस्य है जो अपने वाहनों की चाबी आरटीओ दफ्तर में जमा कर देंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और आरटीओ की होगी। उन्होंने कहा कि मसूरी से कुछ डग्गामार वाहन भी संचालित किया जा रहे हैं जिसका मसूरी टैक्सी आनर्स कार एसोसिएशन विरोध कर रहा हैं उन्होंने कहा कि यूनियन नियोजित तरीके से मसूरी की सभी टैक्सी का संचालन करता है ऐसे में कुल लोग नियमों का उल्लंघन करके टैक्सियों का संचालन कर रहे हैं जिसका विरोध किया जा रहा है।
सुनील सोनकर
संपादक