मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारणी को मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश अग्रवाल ने शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि नई कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी व्यापारी हितों के साथ समाज हितों के लिए पूर्व की तरह कार्य करेगी और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

एसोसिएशन के आठवीं बार अध्यक्ष बने रजत अग्रवाल ने कहा की उन्होंने हमेशा व्यापारियों के हितों के साथ ही जनता के हितों के लिए कार्य किया है उन्होंने कहा कि मसूरी के व्यापारियों के प्यार व आशीर्वाद से वह आठवीं बार अध्यक्ष बने है इसके लिए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करने के साथ भरोसा दिलाता है कि व्यापारियों का हित प्रथम रहेगा व साथ ही शहर हित के लिए भी कार्य किया जायेगा। चौथी बार एसोसिएशन के महामंत्री बने जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल और उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने भी शपथ ली कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शॉल, पगड़ी भेट करने के साथ गुलदस्ता देकर स्वागत किया।