पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुई जो षाम 5 बजे तक चली । मसूरी में मतदान 50 प्रतिशत के करीब हुआ। मसूरी में मानव भारती पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने के कारण पोलिंग 8 बजे शुरू हुई।सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस मौके पर युवाओं , बुजुर्गो ने अपने मत का प्रयोग किया। लोगों का कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान और इसी मकसद को लेकर वह सुबह मतदान केंद्र में पहुंचे हैं लोगों ने कहा कि वह देश में हुए विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं तो कई लोगों ने कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई आदि मुद्दे है जिसको देखते वह अपना मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। मसूरी में पहली बार मत का प्रयोग कर रहे युवाओं ने कहा कि वह पहली बार वोट डाला है जिसे वह काफी खुश है। उन्होने कहा कि देष की सरकार जनहित और राष्ट्र हित के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है जिससे देश विकास की ओर अग्रसर है वह युवाओं को स्वावलंबी मनाये जाने को लेकर रोजगार के विभिन्न साधन उपलब्ध कराने का काम कर रही है। वह उन्होंने मसूरी के परिपेक्ष में कहा कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किये जाने को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिये। वह मूलभूत सुविधाओं को भी बेहतर किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मसूरी में इंटरमीडिएट के बाद उच्च शिक्षा के लिये कोई यूनिवर्सिटी नहीं है जिससे बच्चों को देहरादून या अन्य जगहो पर पढने के लिये जाना होता है ऐसे में मसूरी में एक यूनिवर्सिटी का निर्माण होना चाहिये।
सुनील सोनकर
संपादक