
मसूरी होम स्टे एसोसिएशन की विशेष बैठक मसूरी के होटल के सभागार में आयोजित की गई जिसमें सरकार द्वारा होमस्टे के लिए बनाए गए नियमों पर चर्चा की गई। वहीं सभी होमस्टे संचालकों को अपने होमस्टे पर कैमरे लगाने के साथ सभी जरूरी कागजातों को पूरा करने के भी आग्रह किया गया। इस मौके पर मसूरी होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदयाल, सचिव रमेश भट्ट और कोषाध्यक्ष कुलदीप ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों को सदन को अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि एसोसिएशन लगातार होम स्टे संचालकों के हित के लिए काम कर रही है। पिछले दिनों उनके द्वारा मसूरी में होम स्टे संचालकों को कई विषयों में आ रही दिक्कतों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन दिया गया था और मसूरी के पर्यटन कार्यालय में स्थाई अधिकारी की नियुक्ति की मांग की गई थी जिस पर पर्यटन मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मसूरी में सहायक पर्यटन अधिकारी की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र होमस्टे संचालकों के पास पुराने नक्शे और पार्किंग की जगह न होने के कारण काफी दिक्कत आ रही है ऐसे में उनके द्वारा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से बैठक कर अपनी समस्याओं को रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा होमस्टे को लेकर बनाई गई पॉलिसी में संशोधन कर सारणीकरण करने की मांग की जायेगी। इस मौके पर होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, रमेश भट्ट कुलदीप रावत, बलवंत, महिपाल पवार, सुरेंद्र रावत, रणबीर पवार दीपचंद कुमाई आदि मौजूद थे।