
मसूरी में गीले और सुखे कूडे को प्रबंधन को लेकर जहां पर नगर पालिका मसूरी प्रशासन विभिन्न माध्यमों से काम कर रही है वहीं अब प्राइवेट कंपनी द्वारा गीले और सुखे कूडे प्रबध्ंान को लेकर नही तकनीक इजात कर कई टन गीले कूडे को खाद्य बनाये जाने के लिये काम किया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी के होटल में ईको बैंक एनवायरमेंटल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मसूरी में गीले कूड़े के प्रबंधन को लेकर ऑटोमेटिक इको कंपोस्टिंग मशीन का सैंपल के तौर पर प्रदर्शित किया गया। ईको बैंक एनवायरमेंटल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिगं डायरेक्टर विपिन सालुके ने बताया कि यह मशीन 24 घंटे में होटल के किचन से निकलने वाले गीले कूड़े का निस्तारण कर खाद्य बनाने का काम करेगी है जिसका उपयोग होअल संचालक द्वारा अपनी बागवानी में कर सकेगा।

उन्होंने बताया कि मशीन पूरी तरह से आटोमैटिक है मसूरी के स्कूल, होटल, रेस्टोरेंट में से निकाले वाले गीले कूडे के निस्तारण के लिये प्रयोग में लाई जा सकती है इको कंपोस्टिंग मशीन के लगने के बाद निकलने वाले गीले कूडे का निस्तारण मषीन के माध्यम से 24 घंटे में हो जायेगा वह 25 किलो गीला कूडे का निस्तारण कर केवल ढाई किलों खाद्य बनेगी। उन्होने कहा कि ईको कंपोस्ंिटंग मशीन 25 किलों से लेकर ढाईटन तक में उपलब्ध है। इस मौके शलभ गर्ग, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मनमोहन ंिसह मल्ल, अनु गर्ग, संदीप साहनी, रजत अग्रवाल, सुनीता कुंडले, अशोक कुमार, निधि बहुगुणा, मीरा सुरियाल नमिता कुमाई विजय लक्ष्मी काला आदि मौजूद थे।