मसूरी विंटर लाइन कार्निवल मसूरी महोत्सव समिति के तत्वाधान में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित स्वर्गीय टाम अल्टर स्मृति 21 किलोमीटर हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। इस मौके पर हाफ मैराथन पुरुष में राजीव नंबूरी 12 गढ़वाल राइफल से प्रथम स्थान हासिल करें। उदित सेमवाल 16 गढ़वाल राइफल से द्वितीय स्थान हासिल किया और कुलदीप सिंह 18 गढ़वाल राइफल से तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग हाफ मैराथन में प्रथम स्थान अर्पिता सैनी मुजफ्फरनगर ने हासिल किया द्वितीय स्थान कुमारी राधा निवासी मसूरी ने हासिल किया और तृतीय स्थान कुमारी प्रिया तोमर निवासी बुलंदशहर ने हासिल किया।

एसडीएम मसूरी षैलेंद्र सिंह नेगी ने प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को ₹11000, द्वितीय को ₹5000 को तृतीय 3000 और चतुर्थ एवं पंचम को ₹1000 कानगद इनाम के साथ सटीफीकेट दिये गये। मसूरी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मसूरीं विंटर लाइन कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वही खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके तहत विंटर कार्निवल के दूसरे दिन 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया।