मसूरी में सामाजिक संस्था रॉबस्ट वर्ल्ड द्वारा मसूरी अंबेडकर चौक से पिक्चर पैलेस चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें कई युवाओं के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वही पिक्चर पैलेस चौक पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर रॉबस्ट वर्ल्ड संस्था द्वारा मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष को मसूरी में पॉल्यूशन टिकट लगाए जाने का प्रस्ताव दिया गया। रॉबर्ट संस्था के संस्थापक शुभ बिश्नोई ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं रविवार को मसूरी में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया वहीं मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन को मसूरी में पॉल्यूशन टिकट लगाए जाने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन टिकट एक तरीके का चालान है जो गंदगी और पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले लोगों पर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से सभी व्यापारियों की दुकानों पर पॉल्यूशन टिकट बुक होगी जो एक तरह का चालान होगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पॉल्यूशन टिकट बुक होगी वह व्यक्ति गंदगी या पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों से दण्ड स्वरूप् पेसा लेगा वह पॉल्यूशन टिकट देगा। अस अभियान को लेकर पहले लोगों को पॉल्यूशन टिकट के बारे में जागरूक किया जाएगा वह प्रशासन और पुलिस से पॉल्यूशन टिकट पर विचार विमर्श करने के उपरांत व अनुमति मिलने के बाद पॉल्यूशन टिकट लोगों पर लगाया जायेगा। वह चालान से एकत्रित पैसों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रयोग में लाया जायेगा।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि रॉबस्ट वर्ल्ड संस्था द्वारा एक अच्छी पहल की गई है और मसूरी में पर्यावरण को प्रदूषित करने पर पॉल्यूशन टिकट लगाए जाने का प्रस्ताव अच्छा है जिसको लेकर वह प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों से वार्ता करेंगे जिससे कि इसको मसूरी में नियमों के अनुसार लागू किया जा सके। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।