मसूरी सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं के द्वारा मतदान सम्बन्धी मेहंदी हाथों पर लगाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक किया गया। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज निर्वाचन साक्षरता क्लब की छात्राओं ने मतदान से सम्बन्धी मेंहदी हाथों पर लगाकर प्रतिशत मतदान करने के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नम्रता श्रीवास्तव ने लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए छात्राओं के प्रयास की सराहना की व विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैै ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मतदान का महत्व प्रत्येक परिवार को पता हो इसके लिए विद्यार्थियों की अत्यन्त अहम भूमिका हो सकती है, जिसमें वे अपने परिजनों को मतदान दिवस के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि छात्राओं का यह प्रयास निश्चित ही मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि देश का गर्व, चुनाव का पर्व थीम को सार्थक करने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी हैं। इस संदेश को छात्राओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगा कर जो संदेश दिया वह निश्चित सफल होगा। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
सुनील सोनकर
संपादक