सोमवार को सूरत सिंह पुत्र चेत सिंह निवासी बंदे वाली रोड निकट सनराइज होटल, 14 बीघा, कैलाश गेट द्वारा थाना मुनिकीरेती पर अपनी स्कूटी संख्या यूके14डी- 5791 चोरी होने की सूचना दी गयी। जिसपर प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती, कमल मोहन भंडारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, अभियोग पंजीकृत कर वाहन चोर की तलाश शुरू की गयी जिसके फलस्वरूप महज 4 घंटे के भीतर ही रात्रि समय खारास्रोत पुलिया के पास से अभियुक्त अनुराग राजपूत पुत्र गिरीश राजपूत निवासी गली नंबर 1/2 चंद्रेश्वर नगर,चंद्रभागा थाना कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून (उम्र 19 वर्ष)। को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर लिया गया। अभियुक्त का अन्य मुकदमों में भी सम्मिलित होना पाया गया है अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अपनी चोरी हुई स्कूटी वापस पाकर सूरत सिंह द्वारा टिहरी-पुलिस का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुये भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में .प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी,थाना मुनिकीरेती, उ0नि0 योगेश चंद्र पांडे’ उ0नि0 पिंकी तोमर, का0 अनिल सालार व का0 संदीप कुमार थाना मुनिकीरेती शामिल थे।
सुनील सोनकर
संपादक