मसूरी में अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ मसूरी के द्वारा अग्रसेन चौक पर अग्रसेन मंदिर पर तुलसी दिवस के अवसर पर पूजन का आयोजन कराया गया जिसमें बड़ी संख्या पर अग्रवाल महासभा के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग कर माता तुलसी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया वह एक दूसरे को मिठाई वितरित की। यह मसूरी के इतिहास में पहली बार हुआ जब तुलसी दिवस को बनाया गया और माता तुलसी की पूजा सार्वजनिक तौर पर की गई। मसूरी अग्रवाल महासंभा के अध्यक्ष अनुज तायल, युवा प्रकोश्ठ के अध्यक्ष अमित सिधल और महिला प्रकोश्ठ की पूर्व अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। इसके लिए सनातन धर्म के अनुयायियों के घर पर रोजाना सुबह-शाम तुलसी के पौधे की पूजा उपासना की जाती है। वहीं, 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस प्रकार आज तुलसी पूजन दिवस है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में तुलसी के पौधे को जल का अर्घ्य देना चाहिए। वहीं, रोजाना संध्याकाल में घी के दिए जलाकर आरती करनी चाहिए।


रोजाना तुलसी मां की पूजा उपासना करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। जबकि, तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी मां की पूजा उपासना करने से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। उन्होने तुलसी पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि सनातन शास्त्रों में तुलसी पूजा के बारे में विस्तार से बताया गया है। तुलसी जी भगवान विष्णु जी की अर्धांगिनी हैं, जो माता लक्ष्मी की स्वरूप हैं। तुलसी मां की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। इसके अलावा, रोग व्याधि से भी साधक को मुक्ति मिलती है। इसके लिए रोजाना दैवीय काल से तुलसी जी की पूजा उपासनी की जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर भी तुलसी का महत्व है ऐसे में सभी लोगो को अपने आंगन में तुलसी का पौधा रोपण चाहिये। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष अमित सिंघल,महामंत्री आयुष बंसल ,कोषाध्यक्ष वैभव तायल,उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ,अमित गर्ग मंत्री वैभव मित्तल, अभिषेक, देवांश अग्रवाल महासभा से धन प्रकाश , अनुज तायल,संदीप अग्रवाल , रजत अग्रवाल ,महेश ,महिला सभा से अर्चना गोयल, मंजू अग्रवाल, आरती सिंघल रेनू अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।