मसूरी में बार्लोगंज क्षेत्र में सभासद सरिता कोहली के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सफाई अभियान एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान द्वारा चार टीमों का गठन किया गया। भट्टा गांव, मेरिवील स्टेट, धोबी घाट, और बार्लाेगंज टीम के सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों को गीला एवं सूखा कचरे की जानकारी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूक किया गया।

बार्लोगंज के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में 400 कपड़े के थैले वितरण किए गए। टीम के सदस्यों द्वारा वार्ड में स्थित सार्वजनिक एवं व्यावसायिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया जहां पर गंदगी और अव्यवस्था देख कर अधिशासी अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर तत्काल शौचालय संचालकों को शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद मसूरी अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान, सफाई निरीक्षक किरण राणा मियां, सफाई नायक सुनील, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, किरण, दीपक, लीला, बबीता, कीन से अशोक कुमार, अजीत, अनिल , नीलम, एनएमएचएस से पूजा दानी, अक्षय रावत, नीतिज्ञा आर्य, नरगिस, हिमानी सेमवाल, स्वच्छ सर्वेक्षण से निकिता रावत आदि मौजूद रहे।